ज्ञापांक –जी /आपदा-06-02/2020-38 पटना, दिनांक 04 जनवरी’2022 बिहार सरकार गृह विभाग (विशेष शाखा ) के आदेश दिनांक 04.01.2022 एवं गृह सचिव ,भारत सरकार के पत्र संख्यां40-3/2020-D.M-(A),दिनांक : 27.12.2021 के माध्यम से स्वास्थ्य
विभाग एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ,भारत सरकार ने कोरोना वायरस जनित महामारी की
तीसरी लहर से देश के अनेक राज्यों में कोरोना पॉजिटिव मामले की संख्यां में
अप्रत्याशित वृद्धि हुई है .दिनांक 04.01.2022 को राज्य में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गयी .समीक्षा
के क्रम में पाया गया कि राज्य में भी पिछले कुछ दिनों में कोरोना पॉजिटिव मामले की
संख्यां में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है .अत: नियंत्रण हेतु दिनांक: 06.01.2022 से दिनांक: 21.01.2022 तक प्री(Prep.)
स्कूल से आठवीं (VIII)
कक्षा तक के लिए विधालय बंद रहेंगे .किन्तु
ऑनलाइन शिक्षण दिया जायेगा .
अत: अभिभावकों से अनुरोध है कि विधालय आकर ऑनलाइन शिक्षण अप्प्स डाउनलोड
(Download)करा लिया जाय और नया पासवर्ड(Password ) प्राप्त कर लें . ऑनलाइन कक्षा सभी कक्षाओं
के लिए संचालित किया जायेगा .
अभिभावकों से यह भी निवेदन है कि
माह जनवरी ‘2022 का
स्कूल फी (School
Fee) समय पर जमा कर दिया जाय ताकि आप बिलम्ब शुल्क से बच सकें.दिनांक: 10.01.2022 तक
स्कूल फी जमा नहीं करने पर बिलम्ब शुल्क Rs. 50/- देय होगा.
Sd/-
Principal