सूचना दिनांक : 05.04.2022
ग्रीष्मकालीन दैनिक स्कूल कार्यक्रम दिनांक: 05.04.2022 से प्रभावी है. सभी कक्षा के छात्रों की विधालय में उपस्थिति का समय 07.30 बजे प्रात: निर्धारित किया गया है| .नर्सरी से यु.के.जी के छात्रों का विधालय से प्रस्थान/अवकाश 11.00 बजे मध्यान्ह एवं कक्षा पहली से नौवीं तक के छात्रों का प्रस्थान /अवकाश अपराह्न् 01.15 बजे होगा |
अभिभावकों से अनुरोध है की आप अपने पुत्र/पुत्री को समय पर स्कूल पहुंचाएंगे और समय पर स्कूल की कार्यावधि के बाद वापस ले जायेंगे .
इसे उच्च प्राथमिकता दिया जाय.
प्राचार्य